उज्जैन। अजाक्स की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। अजाक्स के मीडिया प्रभारी डी एल भीलवाड़ा ने बताया कि बैठक से पहले बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद ज़िला अध्यक्ष डॉ आरएल परमार के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक में ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर पर ज्ञापन एवं रैली प्रदर्शन करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में ब्लॉक स्तरीय, तहसील स्तरीय अजाक्स की मांगों को लेकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर महेश विरोलिया, रमेशचंद्र चांगेसिया, जगन्नाथ बागङी, मोहनलाल मालवीय, दरियावसिंह गहलोत आदि उपस्थित थे।