उज्जैन। द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट सम्मान समारोह में लायंस क्लब क्लासिक को 10 अवार्ड मिले।14 जुलाई को जेपीएस जौहर ने अवार्ड दिए। बेस्ट सेवा सम्मान, बेस्ट स्क्रैप बुक का अवार्ड अध्यक्ष जितेंद्र गर्ग को, गोल्ड सचिव का अवार्ड रविंद्र वि मुले, डिस्ट्रिक्ट व मल्टीपल में नेत्रदान के लिए डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लोकेंद्र भूतड़ा को 2 अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल से प्राप्त प्रमाणपत्र, डिस्ट्रिक्ट व मल्टीपल के 2 अवार्ड से संजीव गंगवाल को सम्मानित किया गया। अजय भातखंडे को पर्यावरण के क्षेत्र में काम के लिए इंटरनेशनल से मिले प्रमाणपत्र व डिस्ट्रिक्ट सम्मान से सम्मानित किया गया।