उज्जैन। मालवा कला केंद्र के मालवा रत्न अवार्ड से उज्जैन के स्वामी मुस्कुराके शैलेंद्र व्यास का अभिनंदन किया।. पूर्व राज्य मंत्री पं. योगेंद्र महंत, महिला पाटीदार समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा पाटीदार, रामचंद्र श्रीवास्तव, विमला जोशी ने शैक्षणिक, क्रीड़ा, सामाजिक, मंच संचालन, सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर श्री व्यास का शाल, श्रीफल, अवार्ड प्रदान कर अभिनंदन किया।