उज्जैन। सिहस्थ के पहले जिन मार्गोें चौड़ीकरण होना है, उन पर निशान लगाए दाएं। महापौर निवास पर प्रजेन्टेशन हुआ। महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कन्सलटेंट, वैश्यनपायन डिजाईन एंड कन्सलटेंट, पीलीवार एसोसिएट रायपुर, नाईन स्केयर आर्कीटेक्ट प्रालि इंदौर, मैरीगौ कंसलटेंट इंदौर द्वारा प्रजेन्टेशन दिखाया गया। प्रजेन्टेशन देखने के उपरांत महापौर मुकेश टटवाल ने निर्देश दिए कि जिन मार्गो पर सर्वे पूरा हो चुका है उन मार्गो पर निशान लगाए। बैठक में रीगल टाकिज की जगह बनने वाले प्लाजा का भी प्रजेंटेशन दिया गया। बैठक में एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान, डॉ. योगेश्वरी राठौर, शिवेंद्र तिवारी, दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, सुगन बाई बघेला, कैलाश प्रजापत, जोन अध्यक्ष पुरूषोत्तम मालवीय, विजय कुशवाह, सुशील श्रीवास, संग्राम सिंह भाटिया सहित कार्यपालन यंत्री पीयुष भार्ग, जोनल अधिकारी डीएस परिहार, मनोज राजवानी, साहिल मैदावाला, राजकुमार राठौर, सहायक यंत्री शिवम दुबे, उपयंत्री दिलीप नौधाने, निर्झर शुक्ला, मुकेल मैश्राम, श्याम शर्मा आदि उपस्थित थे।