पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से माधव महाविद्यालय का परिणाम बेहतर आएगा-महापौर
उज्जैन। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रदेश के 55 जिलों के एक-एक महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनाया। उज्जैन के राम जनार्दन मंदिर के समीप स्थित माधव कॉलेज में उद्घाटन विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, विवेक जोशी, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना आदि की उपस्थिति में हुआ। विधायक कालूहेड़ा ने
कहा कि छात्र खूब पढ़ाई करें। महापौर टटवाल ने कहा कि प्रदेश के मुखिया डॉ. यादव की परिकल्पना के अनुसार
माधव कॉलेज प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में शुरु हुआ है। महाविद्यालय में विवेकानंद युवा संसाधन
केंद्र, स्वामी विवेकानन्द केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ आदि भी स्थापित
किया गया है। अतिथियों ने फीता काटकर शुभारंभ किया। अतिथियों ने महाविद्यालय परिसर में विद्या वन में पौधारोपण
किया। इस अवसर पर सत्यनारायण खोईवाल, जगदीश पांचाल, ओम जैन, क्षेत्रीय पार्षद हेमंत गेहलोत, विजय अग्रवाल, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ.अणिजुवाल, आदर्श चौधरी, संस्था की प्राचार्य डॉ.अल्पना उपाध्याय, प्रोफेसर, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ.जफर मेहमूद ने किया।