उज्जैन। ग़ज़लांजलि की काव्य-संगोष्ठी डॉ. सखा पाहवा के निवास पर हुई। डॉ. श्रीकृष्ण जोशी की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी की शुरुआत शायर आशीष अश्क की ग़ज़ल से हुई। डा. अखिलेश चौरे ने नई ग़ज़ल पढ़ी। गीतकार अक्षय चवरे, सत्यनारायण सत्येंद्र, विजयसिंह साकित, डा. विजय सुखवानी, आरिफ़ अफ़ज़ल आदि मौजूद थे। संगोष्ठी की सफलता पर अशोक रक्ताले ने आभार माना।