उज्जैन।साध्वी डॉ. अमृतरसा का मंगल प्रवेश 15 जुलाई को होगा। श्रीसंघ के प्रचार मंत्री राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा ने बताया साध्वीश्री का मंगल प्रवेश नमकमंडी सि्ित ज्ञानमंदिर से शुरु होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ नयापुरा पहुंचेगा। दर्शन वंदन के बाद औदिच्य ब्राह्मण धर्मशाला पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगा। साध्वीश्री के मार्मिक प्रवचन होंगे एवं बाहर से पधारे श्रीसंघों का बहुमान किया जाएगा। समस्त समाजजनों ने मंगल प्रवेश में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।