उज्जैन। रामघाट मार्ग स्थित रामानुजकोट में पीठाधीश्वर रंगनाथाचार्य, युवराज स्वामी माधव प्रपन्नाचार्य के सानिध्य में 41 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया। आश्रम के प्रबंधक पं. आत्माराम शर्मा ने बताया इनमें अधिकांश बटुक आश्रम में वेद विद्या ले रहे है। सभी बटुकों का मुंडन कराकर यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। पं. जयनारायण शर्मा, पं. गोपाल शर्मा ने विधि कराई। इस अवसर पर श्यामनारायणाचार्य जी महाराज मौजूद थे।