उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में 60 हजार से अधिक की तीन घंटियां भेंट की। पं. महेश जोशी ने बताया कि जयपुर की ज्योतिषाचार्य उर्मिला अग्रवाल ने यह भेेंट दी। इन घंटियों को गर्भगृह के समीप नंदी हॉल में लगाया गया। महाकाल मंदिर की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने उर्मिला अग्रवाल का सम्मान किया गया।