उज्जैन। प्राथमिक विद्यालय खलाना में छात्र-छात्राओं ने पौधे लगाए। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने फलदार एवं छायादार पौधे लगाए। प्रभारी प्रधानाध्यापक शहजाद खान ने बताया पौधारोपण में शिक्षक बाबूलाल देपन, रश्मि शर्मा, अन्नपूर्णा शास्त्री एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Post navigation
एसोसिएशन द्वारा पौधारोपण उज्जैन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने राजमाता सिंधिया स्टेडियम पर पौधे लगाए। जिला कूडो एसोसिएशन ने पौधारोपण किया गया। जिला कूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष समीर उल हक़ ने बताया सरफराज कुरैशी, नईम खान, पं. राजेश त्रिवेदी, सचिव जमीर अब्बास, दीपक पांडे, समीर उल हक, संजय जोगी, इकबाल उस्मानी, सदस्य मंसूर खान, ममता गोलवी, मुनीर अब्बास, खुशी भाटी विशेष रूप से उपस्थित थे।उज्जैन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने राजमाता सिंधिया स्टेडियम पर पौधे लगाए। जिला कूडो एसोसिएशन ने पौधारोपण किया गया। जिला कूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष समीर उल हक़ ने बताया सरफराज कुरैशी, नईम खान, पं. राजेश त्रिवेदी, सचिव जमीर अब्बास, दीपक पांडे, समीर उल हक, संजय जोगी, इकबाल उस्मानी, सदस्य मंसूर खान, ममता गोलवी, मुनीर अब्बास, खुशी भाटी विशेष रूप से उपस्थित थे।एसोसिएशन द्वारा पौधारोपण उज्जैन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने राजमाता सिंधिया स्टेडियम पर पौधे लगाए। जिला कूडो एसोसिएशन ने पौधारोपण किया गया। जिला कूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष समीर उल हक़ ने बताया सरफराज कुरैशी, नईम खान, पं. राजेश त्रिवेदी, सचिव जमीर अब्बास, दीपक पांडे, समीर उल हक, संजय जोगी, इकबाल उस्मानी, सदस्य मंसूर खान, ममता गोलवी, मुनीर अब्बास, खुशी भाटी विशेष रूप से उपस्थित थे।