उज्जैन। जयसिंहपुरा स्थित जैन जिनालय में नेमिनाथजी के मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लाडू चढ़ाए गए। ट्रस्ट सचिव अनिल गंगवाल ने बताया कि सुबह 7 बजे से ही समाज के धर्मावलम्बी जिनालय में एकत्रित हो गए थे। सर्वप्रथम श्री जी का अभिषेक व शांतिधारा हुई।इसके बाद नित्य नियम पूजन तथा भगवान नेमिनाथजी का पूजन किया व निर्वाण कांड बोल कर लाडू समर्पित किए। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा ने भी धर्म लाभ लिया। भक्ति संगीत के साथ पूजन व सभी कार्यक्रम हुए।