टंकी रिसाव एवं किसी प्रकार की दुर्घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों पर होगी कार्रवाई–मंत्री उइके
उज्जैन । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि टंकी में रिसाव या किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। जल निगम द्वारा बनाई पानी की टंकियों पर राजनैतिक या व्यवसायिक विज्ञापनों की मनाही है। इस बात का खास ध्यान रखें। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर परीक्षण करें। जल निगम एवं पीएचई के अधिकारी आपसी समन्वय से सभी परियोजनाओं को पूर्ण करें । मंत्री उइके ने कहा कि समूह नल-जल योजनाओं की बैठकों में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें। समूह नल-जल योजनाओं का शुभारंभ स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से कराया जाए। प्रदेश की 24 परियोजना के क्रियान्वयन इकाई के तहत समूह नल-जल योजनाओं की समीक्षा की।