उज्जैन । एक पेड़ के माँ नाम अभियान में चिंतामण गणेश मंदिर में निगम सभापति कलावती यादव और
संभागायुक्त संजय गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों और प्रबंध समिति के सदस्यों ने पौधारोपण
किया। मंदिर परिसर में आम , आंवला, नीम, जामुन, बिल्वपत्र, अशोक आदि के पौधे रोपे गए। इस दौरान श्रीमती यादव और संभागायुक्त ने मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन किए।संभागायुक्त ने चिंतामण गणेश मंदिर में प्रगतिरत कार्यों और
मास्टरप्लान के संबंध में प्रबंध समिति के सदस्यों से चर्चा की। निगम सभापति और संभागायुक्त ने सभी से
एक पेड़ लगाने को कहा।  इस अवसर पर एसडीएम अर्थ जैन, सहायक संचालक जनसंपर्क रोमित उईके, तहसीलदार
अर्चना गुप्ता, सहायक जनसंपर्क अधिकारी कपिल मिश्रा,  प्रशासक चिंतामण प्रबंध समिति अभिषेक
शर्मा, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव ललित ज्वेल, वरिष्ठ पत्रकार संदीप कुलश्रेष्ठ, चिंतामण प्रबंध
समिति के यशवंत पटेल , विनोद यादव, रमेश वर्मा, रवि वर्मा, करण सिंह पटेल, राजेश
शर्मा, पुजारी गणेश गुरु तथा संभागीय जनसंपर्क कार्यालय से प्रचार सहायक अनिकेत शर्मा, संजय
ललित, राजेश मंडलोई, अशोक मोरी, पलाश राय, बने सिंह, संतोष मालवीय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *