उज्जैन। जीवन में खेल की एक अद्वितीयता है। आज के दौर में जितना विद्यार्थीगण मोबाइल में गेम खेलते हैं, उससे कम समय वह शारीरिक गतिविधि में लगाते हैं। वे सुस्त दिखाई देते हैं। स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निवास करता है। यह बात विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों के संग साझा की।विशेष अतिथि एसके तिवारी विभाग अध्यक्ष गणित अध्ययनशाला थे। संस्था प्रमुख आनंद पंड्या ने डॉ. पांडेय का सम्मान मोती माला एवं दुपट्टा पहना कर किया।अकादमिक निर्देशक सरोज वागले, प्रशासनिक निर्देशक राहुल पंडया, उपप्राचार्या पल्लवी दिवाकर, समंवयक अश्विन चौकड़े, वैशाली परणेकर, मुकुंद झाला एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। संचालन अंकिता सूद ने व आभार राखी मेहता ने माना।