उज्जैन। कहार समाज की सोमवार 15 जुलाई को सुबह 10 बजे नगरपूजा की जाएगी। पूर्व अध्यक्ष प्रशांत चंदेरी के अनुसार समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शंकर चौहान के नेतृत्व में नगरपूजा होगी। यात्रा कहारवाड़ी से शुरू, रामघाट, 24 खंबा माता मंदिर, मरी माता मंदिर, भूखी माता मंदिर पर पहुंचेगी। क्षिप्रा मैया को चुनरी अर्पित की जाएगी। समस्त समाजजनों से इस नगरपूजा में सम्मिलित होने का आग्रह र्है।
Post navigation
एसोसिएशन द्वारा पौधारोपण उज्जैन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने राजमाता सिंधिया स्टेडियम पर पौधे लगाए। जिला कूडो एसोसिएशन ने पौधारोपण किया गया। जिला कूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष समीर उल हक़ ने बताया सरफराज कुरैशी, नईम खान, पं. राजेश त्रिवेदी, सचिव जमीर अब्बास, दीपक पांडे, समीर उल हक, संजय जोगी, इकबाल उस्मानी, सदस्य मंसूर खान, ममता गोलवी, मुनीर अब्बास, खुशी भाटी विशेष रूप से उपस्थित थे।उज्जैन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने राजमाता सिंधिया स्टेडियम पर पौधे लगाए। जिला कूडो एसोसिएशन ने पौधारोपण किया गया। जिला कूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष समीर उल हक़ ने बताया सरफराज कुरैशी, नईम खान, पं. राजेश त्रिवेदी, सचिव जमीर अब्बास, दीपक पांडे, समीर उल हक, संजय जोगी, इकबाल उस्मानी, सदस्य मंसूर खान, ममता गोलवी, मुनीर अब्बास, खुशी भाटी विशेष रूप से उपस्थित थे।एसोसिएशन द्वारा पौधारोपण उज्जैन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने राजमाता सिंधिया स्टेडियम पर पौधे लगाए। जिला कूडो एसोसिएशन ने पौधारोपण किया गया। जिला कूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष समीर उल हक़ ने बताया सरफराज कुरैशी, नईम खान, पं. राजेश त्रिवेदी, सचिव जमीर अब्बास, दीपक पांडे, समीर उल हक, संजय जोगी, इकबाल उस्मानी, सदस्य मंसूर खान, ममता गोलवी, मुनीर अब्बास, खुशी भाटी विशेष रूप से उपस्थित थे।