एसोसिएशन द्वारा पौधारोपण उज्जैन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने राजमाता सिंधिया स्टेडियम पर पौधे लगाए। जिला कूडो एसोसिएशन ने पौधारोपण किया गया। जिला कूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष समीर उल हक़ ने बताया सरफराज कुरैशी, नईम खान, पं. राजेश त्रिवेदी, सचिव जमीर अब्बास, दीपक पांडे, समीर उल हक, संजय जोगी, इकबाल उस्मानी, सदस्य मंसूर खान, ममता गोलवी, मुनीर अब्बास, खुशी भाटी विशेष रूप से उपस्थित थे।उज्जैन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने राजमाता सिंधिया स्टेडियम पर पौधे लगाए। जिला कूडो एसोसिएशन ने पौधारोपण किया गया। जिला कूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष समीर उल हक़ ने बताया सरफराज कुरैशी, नईम खान, पं. राजेश त्रिवेदी, सचिव जमीर अब्बास, दीपक पांडे, समीर उल हक, संजय जोगी, इकबाल उस्मानी, सदस्य मंसूर खान, ममता गोलवी, मुनीर अब्बास, खुशी भाटी विशेष रूप से उपस्थित थे।एसोसिएशन द्वारा पौधारोपण उज्जैन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने राजमाता सिंधिया स्टेडियम पर पौधे लगाए। जिला कूडो एसोसिएशन ने पौधारोपण किया गया। जिला कूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष समीर उल हक़ ने बताया सरफराज कुरैशी, नईम खान, पं. राजेश त्रिवेदी, सचिव जमीर अब्बास, दीपक पांडे, समीर उल हक, संजय जोगी, इकबाल उस्मानी, सदस्य मंसूर खान, ममता गोलवी, मुनीर अब्बास, खुशी भाटी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Byom prakash sonowane

Jul 13, 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *