उज्जैन। छिंदवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू का उज्जैन में महाकालेश्वर की तस्वीर भेंट कर एवं शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। साहू समाज ने कार्तिक चौक धर्मशाला पर सांसद विवेक बंटी साहू का सम्मान किया। इस मौके पर प्रदेश साहू समाज अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद साहू, उज्जैन साहू समाज के अध्यक्ष महेश साहू, चिन्मय साहू, अशोक साहू, मोहन साहू सहित समाज के सभी वरिष्ठजन मौजूद थे। संचालन चिन्मय साहू ने किया व आभार मोहन साहू ने माना।