उज्जैन।. सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ। इसमें शहर के 25 छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट बने है।
सीए इंस्टीट्यूट चेयरमैन सीए भावेश नेरकर ने बताया कि चार्टड अकाउंटेंट परीक्षा में यह सफलता मिली। देश में कुल 1,16,072 उम्मीदवारों को प्रवेश दिया गया। यह परीक्षा 484 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।यश पोरवाल, कुन्नूश्री परमार, धनंजय अग्रवाल, अलेफिया कागजी, विशेषा जैन टॉपर्स रहै।
ये बने उज्जैन से सीए- अंकुर भावसार, खुशबू बैस, मनीष पराते, मनीष चौहान, मिनेश दुबे, याशिका गेहलोत, प्रतीक्षा सनोरिया, खुजेमा अली बुरहानपुरवाला, शिवानी रावत, शुभी अटल, चिरायु सोडानी, सचिन सांखला, अर्पिता, दर्शना जैन, पायल राठौड़, पीयूष पोरवाल, विशेषा जैन, अलेफिया कागजी, श्रेनी गुप्ता, धनंजय अग्रवाल, अभिनव गर्ग, राजवी साबू, मुन्तहा चौधरी, लवीना खत्री और यशिका अग्रवाल उज्जैन के सीए बने।