उज्जैन। 14 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे नया माधव कालेज प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन होगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।कालेज भवन की रंगाई पुताई की गई है। महाविद्यालय में विवेकानंद युवा केंद्र स्थापित किया गया है।
पुस्तकालय को भी सुसज्जित करवाया गया है। विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और ज्ञान से परिचित कराने के लिए महाविद्यालय में प्रकोष्ठ भी स्थापित किया है। प्राचार्य डॉ अल्पना उपाध्याय ने बताया उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त मार्गदर्शन में समस्त काम किए जा रहे हैं। 1890 से माधव कालेज अब प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस होगा। इसमें शोध एवं नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा। उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ एचएल अनिजवाल ने निर्देश दिए।