उज्जैन। महाकाल श्रद्धालु आसानी से आएं-दाएं यह कोशिश प्रशासन को करनी होगी। अभी यह नहीं हो रहा। श्रद्धालु परेशान होते है। उनके लिए कोई सुविधा नहीं है। घोषणाएं तो बहुत की र्गई लेकिन हुआ कुछ नहीं। महाकाल जाना परीक्षा जैसा हो गया है। यह नहीं होना चाहिए। वे आसानी से आ-जा सके इसकी व्यवस्था होना चाहिए।