उज्जैन। मप्र मल्लखंब एसोसिशन की वार्षिक साधारण सभा हुई। सभा में मल्लखम्ब खेल एवं खिलाड़ियों के चहुमुखी विकास हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें उज्जैन में मल्लखम्ब अकादमी की स्थापना करना प्रमुख है। मप्र के राजकीय खेल मलखंब की वार्षिक साधारण सभा प्रदेश अध्यक्ष सोनु गेहलोत की अध्यक्षता में हुई। सर्व सम्मति से ओमप्रकाश त्रिवेदी, रतलाम को सचिव बनाया गया। बैठक में दयाराम पटेल, प्रकाश टांडी, प्रहलाद शर्मा, सिद्ध पहलवान आदि उपस्थित थे।