उज्जैन । चार्टेड अकाउंटेंट परीक्षा का परिणाम में पायल राठौर ने सीए बनकर न केवल परिवार का, बल्कि राठौर समाज का नाम रोशन किया है। पायल राठौर की बड़ी बहन जया राठौर ने हाल ही में एमपीपीएससी में भी सफलता हासिल की है।समाजसेवी गोपाल राठौर ने बताया कि पायल उज्जैन से 18 किलोमीटर दूर ग्राम विजयागंज मंडी के किराना व्यवसायी सतीश राठौर की पुत्री है। पायल ने बताया कि जब पहले प्रयास में वह असफल हुई तो उनके पिता सतीश और मां सरिता के आंसू आ गए थे। बस वहीं से उसने ठान लिया था कि वह सीए बनकर दिखाएगी। पायल ने बताया कि उसने रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई की है। सफलता का श्रेया पायल ने बाबा महाकाल को दिया है।