उज्जैन। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन नेे जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर धरना दिया। जिला अध्यक्ष रीता नरवरिया के नेतृत्व में जनसंख्या विस्फोट एवं जनसंख्या संतुलन जैसी भीषण समस्या को लेकर चर्चा की गई। गृह युद्ध के खतरे को रोकने के लिए जिला अधिकारी के सामने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. इंद्रेश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 125 सांसदों का समर्थन है। जिला अध्यक्ष रीता नरवरिया ने बताया कि विधायक एवं सांसदों सहित महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों के घेराव की योजना है। इस मौके पर विद्या व्यास, संगीता जादौन, योगिता वर्मा, रजनी पटेल, भावना पटेल, भानुप्रिया देवातवाल, लक्ष्मी सिसोदिया, भगवती रायकवार, अंतिम राज, इंदु पवार, अनिता चौहान, कविता अखंड, सुनीता भाटिया, रीना चौहान, रूपाली पडियार आदि उपस्थित थी।