उज्जैन। छात्रा जयश्री चौहान का राष्ट्रीय बडिंग ऑथर्स प्रोग्राम में चयन हुआ। सीसीओ राखी मेहता ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भिन्न-भिन्न स्पर्धा करता है। बोर्ड ने 6 विद्यार्थियों को चुना है।छात्रा जयश्री चौहान की रचना कुल दीपिका का चयन बोर्ड ने किया है।बोर्ड अपनी सालाना पत्रिका में भी इसे प्रकाशित करेगा। बोर्ड की ओर से संयुक्त सचिव शैक्षणिक डॉ. स्वाति गुप्ता एवं शैक्षणिक निदेशक डॉ. प्रज्ञा एम सिंह ने सर्वश्रेष्ठ रचना का प्रमाण पत्र भेजा है।