उज्जैन।कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने राजमाता सिंधिया स्टेडियम नानाखेड़ा में पौधारोपण किया।खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने स्टेडियम परिसर में पीपल और शीशम के पौधे लगाए। दोनों अधिकारियों ने स्थानीय खिलाड़ियों से बातचीत भी की। स्टेडियम में शीघ्र ही मलखंब सेंटर भी प्रारंभ किया जायेगा। कलेक्टर और एसपी ने स्टेडियम का अवलोकन किया। उन्होंने नवनिर्मित लॉन टेनिस कोर्ट का भी अवलोकन किया। इस दौरान जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ओपी हारोड़, जीएम डीआईसी अतुल बाजपेयी, खेल संस्थाओं के कोच एवं खिलाड़ी मौजूद थे। स्टेडियम परिसर में लगभग 5सौ पौधे लगाए जाएंगे। शुक्रवार को 101 पौधे लगाए। कलेक्टर और एसपी ने खिलाड़ियों से चर्चाकर उन्हें खेल में निरन्तर प्रैक्टिस करने और अपनी प्रतिभा को निखारने का सुझाव दिया।