उज्जैन। सहोदय समूह की नई कमेटी गठित की गई। जिसमें उज्जैन, आगर, खाचरोद, शाजापुर एवं बड़नगर के 33 विद्यालयों के प्राचार्यों ने साधना वालिया को अध्यक्ष चुना। रिंकू श्रीवास्तव को सचिव, खाचरौद की वीणा कुंदी को संयुक्त सचिव तथा दिक्षा समक को कोषाध्यक्ष बनाया गया।