मीडिया प्रतिनिधि, पुजारी एवं पुरोहित के प्रवेश की व्यवस्था गेट-4 से रहेगी
उज्जैन। श्रावण-भादौ में महाकालेश्वर की भस्म आरती 22 जुलाई से 2 सितंबर तक सुबह 3 बजे होगी। प्रत्येक सोमवार को भस्म आरती का समय सुबह 2.30 बजे से होगा। श्रावण-भादौ में प्रचलित व्यवस्था अनुसार अवंतिका द्वार से चलित दर्शन की व्यवस्था रहेगी। भस्म आरती के दौरान आगंतुक श्रद्धालु कार्तिकेय मंडपम की अंतिम 3 पंक्तियों से दर्शन कर सकेंगे।
मीडिया प्रतिनिधि, पुजारी, पुरोहित के प्रवेश की व्यवस्था
श्रावण-भादौ के अवसर पर महाकालेश्वर पुजारी, पुरोहित एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए बड़ा गणेश मंदिर र के समीप वाली गली से गेट-4 से मंदिर में प्रवेश रहेगा। श्रावण-भादौ मास में भस्म आरती में पंजीयनधारी, श्रद्धालुओं के प्रवेश संबंधि व्यवस्था मानसरोवर भवन एवं गेट-1 से रहेगी। शीघ्र दर्शन व्यवस्था 250 रु. गेट-4 से होगी।
कावड़ यात्री- कावड़ यात्री महाकाल को जल अर्पण करने के लिए आते हैं। उन्हे शनिवार, रविवार और सोमवार को छोड़कर गेट-4 से प्रवेश दिया जाएगा। कावड़ यात्री जो बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे मंदिर पहुंचते हैं उन कावड़ यात्रियों की दर्शन व्यवस्था सामान्य श्रद्धालु की भांति रहेगी।
सामान्य श्रद्धालु की दर्शन व्यवस्था
सामान्य दर्शन व्यवस्था श्रावण-भादौ में त्रिवेणी संग्रहालय के समीप से होगी। श्रद्धालु शंख द्वार से मानसरोवर भवन में प्रवेश कर फेसिलिटी सेंटर-1 एवं टनल मंदिर परिसर, कार्तिक ममडपम, गणेश मंडपम से दर्शन करेंगे।
पहली सवारी 22 जुलाई एवं शाही सवारी 2 सितंबर को
श्रावण-भादौ में निकलने वाली सवारियों के क्रम में पहली सवारी सोमवार 22 जुलाई, दूसरी सवारी सोमवार 29 जुलाई, तीसरी सवारी सोमवार 5 अगस्त, चोथी सवारी सोमवार 12 अगस्त, पांचवी सवारी सोमवार 19 अगस्त को श्रावण मास में निकाली जाएगी। भादौ में छटी सवारी सोमवार 26 अगस्त तथा शाही सवारी सोमवार 2 सितंहर को निकाली जाएगी।