उज्जैन। पशुपति नाथ मंदिर स्थित नगर वन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, संगठन मंत्री अजय राठौर, सेवादल अध्यक्ष मनीष गोमे, पार्षद प्रेमलता रामी, इमरान खान, परमानंद मालवीय, ब्लाक अध्यक्ष रमेश परिहार, वीरेंद्र गोसर, आभिषेक शर्मा, असलम लाला, चुन्नी लाल धेर्या, सोनिया ठाकुर, नीलम विश्वास, श्याम जटिया, आलम लाला, कपिल सहगल मौजूद थे।