उज्जैन। केंद्र शासन की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना में अर्बन टीम-एफ ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय कार्तिक चौक में विद्यार्थियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया। प्रधानाध्यापक राकेश भार्गव ने बताया कि कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के 92 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्यार्थियों के हीमोग्लोबिन, ऊंचाई एवं वजन की जांच की गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ. इमरान नूरानी, डॉ. रुखसार शेख एवं एएनएम रूप प्रजापत ने गोलियां बांटी। बच्चों को शारीरिक स्वच्छता एवं संतुलित आहार के संबंध में जानकारी दी गई। यह योजना सन 2013 से प्रदेश में लागू है। स्वास्थ्य परीक्षण में सरस्वती चौहान, उपमा शर्मा, जयश्री पाठक आदि ने सहयोग किया।