उज्जैनः। निगम प्रोजेक्ट सेल की बैठक में बताया गया कि शहर के विभिन्न वार्डो में मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना में सड़क व नालियों का निर्माण हो रहा है। लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी शिवेंद्न तिवारी की अध्यक्षता मे बैठक में बताया वार्ड 2, 4,16,17 में बड़े नालों का निर्माण, वार्ड 3, 4, 7, ,8 एवं 16 में सीमेंट कांक्रीट का निर्माण किया जाना है। बैठक मे प्रोजेक्ट सेल में चल रहे सभी निर्माण कार्यो पर विचार विमर्श हुआ। फाजलपुरा कॉम्म्पलेक्लेस, स्वीमिंग पुल, तरणताल, निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में तिवारी ने निर्देश दिए कि सिंधी कालोनी से हरिफाटक ब्रिज तक आदर्श सड़क निर्माण समयावधि मे कां पूर्ण कराया जाए। कालिदास उद्यान विकास शीघ्र किया जाए। बैठक में उपायुक्त कृतिका भीमावत, कार्यपालन यंत्री पीयुष भार्गव, जोनल अधिकारी मनोज राजवानी, दीपक शर्मा, साहिल मैदावाला, राजकुमार राठौर सहायक लेखापाल सुधीर भारती, उपस्थित थे।