उज्जैन। भगवान बापू बनेंगे पंचायती निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बनेगे। पंचायती निरंजनी अखाड़े द्वारा भगवान बापू को महामंडलेश्वर पद पर आसीन कराया जाएगा। 16 जुलाई को महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया जाएगा। विगत 35 वर्षों से कथा, भजन, प्रवचन के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार एवं वैदिक गुरुकुल का संचालन कर रहे भगवान बापू के जनकल्याणकारी कार्यों को ध्यान में रखते हुए सतत अखाड़े ने यह फैसला लिया है। अभा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने जांच समिति के सदस्य महामंडलेश्वर स्वामी सुमनानंद गिरी के माध्यम से पत्र से भगवान बापू को अवगत कराया की अखाड़े के पंच एवं संतों, महंतों, पूज्य महामंडलेश्वरो की उपस्थिति में अभिजीत मुहूर्त में आपका 16 जुलाई को महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक किया जाएगा।