उज्जैन। जोन अध्यक्ष पुरूषोत्तम मालवीय ने जोन-5 की समीक्षा बैठक नेताप्रतिपक्ष रविराय, एमआईसी सदस्य जितेंद्र कुंवाल, पार्षद रेखी कड़ेल, पार्षद प्रतिनिधि सुनील चावंड, जोनल अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव एवं कार्यालय प्रमुख जफर आलम अंसारी सहित जोनल स्टाफ की उपस्थित में की। बैठक में प्रचलित कार्यो की जानकारी ली गई। ठेले वालों द्वारा मक्सीरोड़ पर अतिक्रमण किया हुआ है। जिसे हटाया जाए। वार्ड 17 में रोड पर जलभराव वाली जगहों पर चूरी डलवाई जाए, नामांतरण हो, संबल कार्ड और पेशन इत्यादि जनकल्याणकारी योजनाओं की चेक लिस्ट बनाई जाए आदि आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में उपयंत्री आनंद भमडारी, शिव मंगला सिसोदिया, गायत्री प्रसाद डेहरिया, निशा वर्मा व जोनल स्टाफ उपस्थित था।