उज्जैन। आचार्य श्री उमेश मुनि के सुशिष्य जिनेंद्र मुनि म.सा.आदि ठाना-8 का चातुर्मास नमकमंडी में होगा। चातुर्मासिक कार्यालय का उदघाटन व चातुर्मासिक पत्रिका का मुहूर्त 13 जुलाई को सुबह 8 बजे है। इस मौके पर पारस जैन, विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, ओम जैन, रजत मेहता मौजूद रहेगे। जानकारी श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के मीडिया प्रभारी सुनील श्रीमाल ने दी।