उज्जैन। शहीद पार्क स्थित अमर शहीद बलराम जोशी की पुण्य तिथि पर कांग्रेस ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, नेता प्रति पक्ष रवि राय, संगठन मंत्री अजय राठौर, हिमांशु शर्मा, सोनिया ठाकुर, विरेंद्र गोसर, असलम लाला, श्याम जटिया, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, चंदू यादव, दानिश राठी, आलम लाला, जीतेंद्र डांगरे आदि ने शहीद बलराम जोशी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।