महाकाल मेंं अतिक्रमण
उज्जैन। महाकाल के आसपास काफी अतिक्रमण हो रहा है। यहां सत्तारुढ़ दल के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी अतिक्रमण करते है जिससे दर्शनार्थियो को परेशानी होती है। इस तरफ कोई ध्यान देना नहीं चाहता। इस अतिक्रमण की ओर ध्यानआकर्षित किया गया। यह अच्छा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होगी, यह तय है। नगर निगम की गुमटियां नहीं, सत्ता की गुमटियां है। इन्हे हटाया नहीं जा सकता।