उज्जैन। निगम के 54 वार्ड में योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। महापौर मुकेश टटवाल ने महापौर कार्यालय में इस संबंध में बैठक ली। उन्होने कहा कि योग प्रशिक्षण शिविर योग प्रशिक्षकों की सहमति एवं सुझाव व पार्षद के साथ समंवय कर वार्ड में चिह्नित स्थान पर लगाए जाएंगे। महापौर ने सभी योग प्रशिक्षकों के साथ बैठक की। क्षेत्रीय पार्षद द्वारा चिह्नित स्थान पर योग शिविर 15 दिन लगाए जाएंगे। महापौर ने बताया कि निगम के सभी सफाई मित्र को अच्छे स्वास्थ के लिए शिविर में प्रशिक्षण दिया जाएगा । बैठक में योग प्रशिक्षक ने महापौर के सराहनीय प्रयास बताया। बैठक में योग प्रशिक्षक मिलिंद्र त्रिपाठी, राजीव पाहवा, सुरेखा तंवर, बिंदु सिंह पंवार, वैभव शर्मा, अंजु परिहार, गीतिका खेमानी, जूही गहलोत, लता शर्मा, लतिका व्यास, प्रतीक्षा ओझा, प्रदीप पंड्या, प्रीति हरभजनका, राजेश अंधारे, शीतल शर्मा, शुभम शर्मा, सिमी सक्सेना, वृत्तिका जोशी आदि मौजूद थे।