उज्जैन। मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के महिला मंडल ने पौधारोपण किया। अंकपात मार्ग स्थित कृष्ण वाटिका पर महिला संगठन की ओर से पौधारोपण किया गया। संगठन अध्यक्ष शीला सोनी, रजनी सोनी, सदुबाला सोनी, उषा सोनी, अनीता सोनी, ममता सोनी, छाया सोनी, प्रियंका सोनी, मंजु सोनी, सविता सोनी, अर्चना सोनी, शीतल सोनी, कृष्णा सोनी, मंजु सोनी आदि उपस्थित थी ।