उज्जैन। वेदशास्त्र परिषद की आपात बैठक में आचार्य केदारनाथ शुक्ल मौजूद थे। बैठक में इस प्रकार के तत्वों को चेतावनी देते हुए निर्णय हुआ कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों को परास्त किया जाएगा। बैठक में गुरूपूर्णिमा पर वैदिक आचार्य परंपरा की सामयिक स्थिति पर व्याख्यान होगा। बैठक में उपाध्यक्ष पं.महेंदेर दत्त शास्त्री व सदस्यगण पं.विनोद पंड्या, डॉ.संतोष पंड्या, पं.रवि नाहरवाला, डॉ. वेदप्रकाश शुक्ल, पं. सोहन भट्ट, डॉ.गोपालकृष्ण शुक्ल, पं.स्वप्निल नाहरवाला, पं.प्रबोध पंड्या. अंकित जोशी, सुरेश पंड्या, पं.श्रीवर्धन शास्त्री, डॉ.महेन्द्र पण्ड्या, पं.पुनीत मेहता, पं.विश्वास पण्ड्या, पं.प्रणव पण्ड्या, पं.गणेश शर्मा आदि सदस्यगण उपस्थित थे। परिषद् ने भारत की सनातन आस्था को क्षति पहुंचाने वाले तत्वों का बहिष्कार किया। वसंत पूजा के साथ बैठक पूरी हुई।