उज्जैन। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास आरपीएस नायक ने बताया फसल बीमा 31 जुलाई तक कराया जा सकता है। फसल बीमा कराने के लिए मात्र 20 दिन शेष हैं। किसानों से अनुरोध है कि जिस बैंक में उनका किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहां जाकर फसल बुवाई प्रमाण-पत्र एवं पटवारी हल्के की जानकारी कराए। अऋणी व डिफाल्टर कृषकों से आग्रह है कि अंतिम तिथि का इंतजार न करें। ताकि उनकी फसलों का बीमा हो सके। फसल बीमा करने हेतु बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकॉपी, बोवनी का प्रमाण-पत्र ले जाएं।