उज्जैन। पौधा लगाना महत्वपूर्ण नहीं है। उसे बड़ा करना महत्वपूर्ण है। धरती हमारी माता है। पौधा लगाकर हम इसकी सेवा कर रहे हैं। यह विचार विधिक सेवा समिति बड़नगर की ओर से न्यायाधीश उत्कर्ष दिवाकर ने सुंदराबाद में एक हजार पौधों के रोपण के दौरान व्यक्त किए। जनअभियान परिषद के संभाग समंवयक शिवप्रसाद मालवीय ने भी संबोधित किया। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप पाल मौजूद थे। उन्होने कहा अपनी फोटो वायुदूत एप पर भी अपलोड करें। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतर सिंह देवड़ा, जनपद पंचायत सदस्य सुनील यादव, सुंदराबाद की सरपंच ज्योति अजय पंड्या, जय दीक्षित, अर्जुन सिंह डोडिया, इंदर सिंह भाटी, मुकेश शर्मा, मेंटर्स दिनेश पाठक, शुभम जायसवाल, छात्र-छात्राएं, महिला स्व-सहायता समूह एवं ग्रामीणजन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका शामिल हुए।