उज्जैन। डॉ.चिंतामणि राठौर के ग्रंथ राष्ट्र ऋषि’ का कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने विमोचन किया। डॉ.राठौर शिक्षा प्रणाली में अपेक्षित सुधारों व शिक्षा के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने सहित संघ पर कई पुस्तके लिख चुके है। मप्र के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन भी राठौर की पुस्तक का विमोचन कर चुके है। इस अवसर पर ओम जैन, रविंद्र राणावत, प्रतीक राठौर उपस्थित थे।