उज्जैन। सार्वजनिक शौचालय एवं मु़त्रालय की नियमित सफाई रोज की जाए। गंदगी मिलने पपर इसके लिए दारोगा जिम्मेदार होंगे। यह बात महापौर निवास पर स्वास्थ्य विभाग के समस्त मेट एवं दारोगाओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए महापौर मुकेश टटवाल ने कही। उन्आहोने कहा देखने में आया है शहर में कई ऐसे सार्वजनिक शौचालय एवं मु़त्रालय है जहॉ नियमित सफाई नहीं होती। गंदगी पाए जाने पर दरोगाओं को बक्शा नहीं जाएगा, कठोर कार्रवाई ही होगी। महापौर ने बैठक में उपस्थित मेट एवं दारोगाओं से सफाई में कठिनाईयों के बारे मे पुछा। मेट दारोगाओं ने उपकरण नहीं होने, कर्मचारियो की संख्या कम होने, कई कालोनियो में बने चेंबर्स के आउटलेट नहीं होने, नालियों पर अतिक्रमण होने आदि समस्याएं बताई।महापौर ने कहा कि शहर स्वच्छ रहे यह हम सभी कि जिम्मैदारी है। प्रमुख स्थानों, चौराहो, धार्मिक स्थलों, जहां प्रतिदिन अधिक संख्या मे लोग एकत्रित होते है, वहां सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक मे उपायुक्त संजेश गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी मेट व दारोगा उपस्थित थे।