उज्जैन। जिन पर एक लाख से अधिक का संपत्तिकर बकाया है तो उनके मकान की तालाबंदी की जाएगी। राजस्व विभाग प्रभारी रजत मेहता की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी अनुशंसा की गई। की गई। उन्होने बताया कि 13 जुलाई को लोक अदालत लगेगी। सभी बड़े बकायादार संपत्तिकरदाताओ से अपील है कि वे अपना अपना संपत्तिकर जमा करावें। बैठक में मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा जहां व्यवसायिक प्रतिष्ठान है से भी संपत्तिकर वसुलने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शीघ्र ही प्रत्येक जोन के पांच-पांच बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। उन्होने बताया कि 15 जुलाई तक अग्रिम संपत्तिकर जमा करवाने पर 4 प्रतिशत विशेष छूट दी जा रही है। निगम के कंप्यूटर सर्वर की त्रुटि से जिन्न्होने संत्तिकर कम जमा किया है उनसे वसुली की जाएगी। बैठक में उपायुक्त आरती खेड़ेकर, सहायक आयुक्त तेजकरण गुनावदिया, प्रभारी राजस्व अधिकारी सम्पत्तिकर सुनील जैन उपस्थित थे।