उज्जैन। संत श्री लिखमीदास शैक्षणिक एवं पारमार्थिक समिति ने संत की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर माली समाज के संयोजक गजानंद रामी, लालाराम गेहलोत, लीलाधर भाटी, रमेश चंद्र सांखला, किशोर कुमार भाटी, सत्यनारायण कच्छावा, सत्यनारायण तंवर, अशोक देवड़ा आदि उपस्थित थे। जानकारी किशोर कुमार भाटी ने दी..!