उज्जैन। विक्रम उद्योगपुरी मे लोकल उद्योगपतियों को जमीन दी जाए। विक्रम उद्योगपुरी मेंं बाहरी उद्योग तो आ रहे है लेकिन लोकल का अभाव है। एक-दो को जमीन दी है लेकिन इससे क्या? लोकल उद्योग आएं तो काम हो। लोकल लोगों को रोजगार मिले। बाहरी तो लोकल को रोजगार नहीं देगे।