उज्जैन। मुस्लिम पार्षदों ने कमिश्नर के साथ चर्चा कर मोहर्रम में होने वाली समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। मोहर्रम मे परंपरा अनुसार निगम द्वारा मुहर्रम जुलुस पर हलवे का वितरण व अखाडे के खलीफाओं का साफे बांध कर सम्मान किया जाता है। पार्षद फिरोज पठान ने बताया पिछले तीन सालों से मुहर्रम पर निगम द्वारा मंच नहीं लगाया जा रहा है। मुस्लिम पार्षदों ने कमिश्नर से मांग की है कि छत्री चौक पर मंच लगाकर हलवे का वितरण एवं खलीफाओं का सम्मान किया जाए। इस मौके पर पार्षद नजमा पठान, अनवर नागोरी, इमरान खान, शाहीन मुजीब सुपारी वाला, नाजिया सादिक, मेहताब शाह लाला, जाहिद हुसैन उपस्थित थे।