उज्जैन।आंजना समाज का परिचय सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। भविष्य में युवक युवतियो के विवाह के लिए अभिभावको द्वारा बालक-बालिकाओं का परिचय करवाया गया। शिक्षा एवं उम्र के सांथ योग्यता की जानकारी दी गई। सम्मेलन में मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं गुजरात के समाजजन मौजूद थे। यह जानकारी देते हुए केसर सिंह पटेल ने बताया कि बैठक में समाजजनों ने समाज में बड़े-बड़े कार्यक्रमों में होने वाले अति व्यय के बारे में गंभीरता से विचार विमर्श किया। समिति ने सर्वसम्मति से भविष्य में भी इसी प्रकार सामाजिक सम्मेलन करने की घोषणा की।। बालक बालिकाओं की शिक्षा के बारे में चिंतन मनन किया गया। बालिकाओं की पढ़ाई को देखते हुए बालिका छात्रावास निर्माण की चर्चा की। विशेष तौर पर संपूर्ण मध्य प्रदेश में परिचय पुस्तिका बनाने का निर्णय लिया गया। परिचय सम्मेलन में सामूहिक विवाह सम्मेलन का निर्णय किया गया। समिति द्वारा प्रकृति संरक्षण पर बल देते हुए बालक-बालिकाओं के संबंध तय होने पर दोनों पक्षों की तरफ से एक-एक फलदार अथवा औषधीय पौधे उपहार में देने की शपथ दिलाई गई।