उज्जैन। कपिल गौशाला में एक पेड़ मां के नाम अभियान और गौशाला संवर्धन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होगें। मुख्यमंत्री विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के सामने नवनिर्मित संयुक्त कार्यालय भवन तहसील कोठीमहल का लोकार्पण भी करेंगे। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने संयुक्त कार्यालय भवन तहसील कोठी महल का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीना, एडीएम महेंद्र कवचे, एडीएम अनुकूल जैन, एसडीएम अर्थ जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 12:40 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और दोपहर 1 बजे शिव परिवार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और विद्यालय भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:40 बजे कपिल गौशाला में एक पेड़ मां के नाम अभियान और गौशाला संवर्धन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3:45 बजे तहसील भवन कोठीमहल का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री विक्रम विश्वविद्यालय स्वर्ण जयंती हॉल में बजट 2024 पर जनचर्चा में भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *