उज्जैन। सेंटपॉल सी.से. स्कूल में शपथ विधि हुई। मुख्य अतिथि विशप सबास्टियन वडेक्कल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. विवेक तिवारीथे। विद्यालय के मैनेजर जैकब निरप्पेल, प्राचार्या मैरीन थेरेस, उप-प्राचार्या सेरीन, प्री-प्राइमरी सेक्शन की प्रभारी विनया रोज़, स्टॉफ सेक्रेटरी बीना जोसफ एवं वैखरी केलकर उपस्थित थे। स्वागत-भाषण मैरीन ने दिया। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक ज्वलंत शर्मा ने बताया कैप्टन निशित सामदानी तथा दिव्यांगी सोनी, वाइस कैप्टन दर्शन जैन तथा जयवी व्यास, स्कूल प्रीफिक्ट मोनदीप सेन ने विद्यालय के प्रति अपने उत्तरदायित्व और कर्त्तव्य पालन की शपथ ली। अनुशासन मंत्री गौरांग दुबे, खेल मंत्री अनुष्का चौधरी, संस्कृति मंत्री कुंज तोतला, मीडिया मंत्री अनस खान तथा विद्यालय के विभिन्न क्लबों के चीफ कमॉडर ने भी कर्त्तव्य निर्वहन एवं समर्पण की शपथ ली। टरकोइज़ हाउस, कोरल हाउस, एमराल्ड हाउस, और अंबर हाउस के कैप्टन, वाइस कैप्टन और प्रीफिक्ट ने भी शपथ ली। बाल सैनिकों ने परेड की। निरीक्षण मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने किया। डॉ. विवेक तिवारी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष बिशप ने अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। श्रेष्ठ अंक लाने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।