उज्जैन। प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक में ईडब्ल्यूएस आवासीय इकाईयों को किराए पर देने की शिकायतों एवं पूर्व में किएए गए निरीक्षण के आधार पर शिकायतों का निराकरण किए जाने के उद्देश्य से आज पुनः कानीपुरा मल्टी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 25-30 आवासों में ताला लगा पाया गया। उपरोक्त स्थिति में हितग्राहियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई। निरीक्षण में कार्यपालन यंत्री पीसी यादव, सहायक संपत्ति अधिकारी श्याम सुंदर शर्मा, प्र. सहायक यंत्री निर्झर शुक्ला, उपयंत्री शिवम गुप्ता, टाईमकीपर प्रफुल्लसिंह चौहान एवं अन्य कर्मचारी सम्मिलित थे।